Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़तपना पड़ता है राजनीति में, राजमाता जेल गईं लेकिन कभी झुकी नहीं,...

तपना पड़ता है राजनीति में, राजमाता जेल गईं लेकिन कभी झुकी नहीं, मैं भी हूं उन्हीं की बेटी- मैडम राजे: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्मदिन आज, मैडम राजे ने बूंदी के केशवराय मंदिर में नवाया शीश, केशवराय मंदिर में उमड़े कार्यकर्ताओं के हुजूम को मैडम राजे ने किया संबोधित- ‘जाति और मजहब में न बंटे हम सभी, राजस्थान की तरक्की के लिए रहें एकजुट, मोदी जी भी करते हैं एकजुटता की बात, कहते हैं सबका साथ-सबका विकास, वाजपेयी, आडवाणी और भैंरों सिंह शेखावत की मेहनत की वजह से राष्ट्र हो रहा है प्रकाशित’, मैडम राजे ने पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मेहनत का किया जिक्र, मैडम राजे ने कहा- ‘दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी अगर है तो भाजपा ही है, राजमाता जेल गईं लेकिन कभी झुकी नहीं, मैं भी हूं उन्हीं की बेटी, उनके पद चिन्ह पर चलने की कर रही हूं कोशिश, राजनीति में तपना है पड़ता, लोग सोचते हैं आज आ गए कल बन जाएंगे नेता, दिमाग के साथ रखना पड़ता है दिल भी, तब बनता है मजबूत परिवार, मैंने मेरे राजनीतिक जीवन में देखे हैं कई उतार चढ़ाव, मुसाफिर थे हम चलते रहे, मेरे पांव कांटों में भी चलते रहे, मैडम राजे को बर्थडे विश करने के लिए केशोरायपाटन में उमड़े कार्यकर्ता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मैडम राजे को बर्थडे विश, विशेषकर युवाओं में मैडम राजे का देखने को मिला क्रैज, क्राउड कंट्रोल करने में पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत, मैडम राजे ने जन्मदिन के मौके पर देवदर्शन का बनाया है कार्यक्रम

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img