हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों का सियासी घमासान हुआ तेज, इसी बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 4 पूर्व विधायकों ने टिकट नहीं मिलने पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय ठोकी ताल, ऐसे में पार्टी के खिलाफ बगावत करने के चलते भाजपा ने चारों को किया निलंबित, तो वहीं बीजेपी के एक पूर्व उपाध्यक्ष को भी पार्टी ने कर दिया है निलंबित, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बागियों के खिलाफ लिया एक्शन, 4 पूर्व विधायकों और एक पूर्व उपाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अगले 6 सालों तक के लिए पार्टी से किया निष्कासित, पार्टी से निकाले गए विधायकों में किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, आनी से पूर्व विधायक किशोरी लाल, इंदौरा से पूर्व विधायक मनोहर धीमान हैं शामिल