‘हटाइये कर्मचारियों से पेंशन, युवाओं से रोजगार और हिमाचल के वीरों से सम्मान छीनने वाली भाजपा सरकार’

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जब मंत्रिमंडल बैठक का पहली बार मौका मिलेगा तो उसी बैठक पुरानी पेंशन को कर दिया जाएगा बहाल- प्रियंका गांधी, जयराम कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए इसलिए इस बार उन्हें बाय-बाय करें, हिमाचल में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की है सरकार- भूपेश बघेल

‘हिमाचल में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की है सरकार’
‘हिमाचल में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की है सरकार’

Politalks.News/HimachalPradesh/Mandi. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखे जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे सियासी दलों के दिग्गज हिमाचल में रैलियां कर रहे हैं. भाजपा की तरफ से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गज नेताओं ने कमान संभाल रखी है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अन्य नेता लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में विशाल सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हिमाचल के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है. भाजपा सरकार ने हिमाचल की जनता से उनका अधिकार छीना, कांग्रेस पार्टी उन सभी अधिकारों को वापस दिलाएगी.’ वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘हिमाचल में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है.’

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह सक्रीय हो गई है. सोमवार को हिमाचल पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सूबे के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को मंच पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. यही नहीं प्रियंका ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर दुख जताया और मृतकों की आत्‍मा की शांत‍ि के लिए 1 मौन व्रत धारण कर श्रद्धाजंलि दी. इससे पहले प्रियंका ने बाबा भूतनाथ मंदिर में माथा टेका और देवी देवताओं को आशीर्वाद लिया. वहीं पड्डल मैदान पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘यह मेरा सौभाग्य है की आज मैंने बाबा भूतनाथ के दर्शन किए. आज हम देश के दो महापुरुषों को याद करते है. आज इंदिरा गांधी मेरी दादी की शहादत का दिन है और वल्लभ भाई का जन्मदिवस है. इंदिरा गांधी का हिमाचल के साथ अध्यात्मिक रिश्ता है. आज उन्हें गए हुए 40 साल हो गए.’

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा के होर्डिंग्स से अपनी फ़ोटो हटाने के लिए दिग्गी ने लिखा कमलनाथ को पत्र, BJP ने ली चुटकी

इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, ‘इंदिरा गांधी के जाने के बाद भारत में राजनीति बदल गई. जब हिमाचल बना तो इंदिरा गांधी ने शिमला में बर्फ में भाषण दिया. उस समय माहौल था कि प्रदेश तो बना रहे हैं लेकिन चलेगा नहीं, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास था कि ये चलेगा भी और तरक्की भी करेगा. हिमाचल को बनाने वाले हिमाचल के किसान, सैनिक हैं.’ इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जब भी चुनाव आता है तो बोला जाता है की रिवाज बदलेंगे. लेकिन यह परंपरा सौहार्द और धार्मिक मूल्यों वाला प्रदेश है. जब आपको कहा जाता है की परंपरा बदलिए तो यह गलत है. आजकल कुछ लोग अपना स्वार्थ ज्यादा देखते हैं. ये जो परंपरा आपने पांच साल की सरकार बदलने की बनाई है यह बहुत अच्छी है. इससे नेताओं को अपना काम का पता चल जाता है.’

वहीं बढ़ती बेरोजगारी का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि, ‘हिमाचल प्रदेश में 63 हज़ार सरकारी पद खाली पड़े हैं लेकिन यहां के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, क्योंकि युवाओं को रोजगार देने की सरकार की नीयत नहीं है. हमारे युवा देश के लिए शहीद होने को तैयार हैं. वे कह रहे हैं कि हम देश की रक्षा के लिए सरहद पर खड़े होंगे लेकिन सरकार उनके लिए अग्निवीर लेकर आ रही है. लेकिन सरकार कह रही है- आपको न कोई पेंशन मिलेगी, न रैंक मिलेगी. 4 साल बाद आप घर लौट जाइए. शिक्षकों की भर्ती हो या पुलिस की, हर भर्ती में घोटाला है. इस सरकार ने प्रदेश के नौजवानों के लिए क्या किया है? इसके साथ ही कमरतोड़ महंगाई और GST ने लोगों का जीवन और मुश्किल बना दिया है. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने इस प्रदेश को बनाया है, लेकिन सरकार ने उनकी ही पेंशन छीन ली है. उनसे उनके भविष्य की सुरक्षा छीन ली.’

यह भी पढ़े: राठौड़ और गावड़िया की सियासी बयानबाजी के बीच डोटासरा को याद आई एडवाइजरी, दी ये चेतावनी

इस दौरान प्रियंका गांधी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद जब मंत्रिमंडल पहली बार मिलेगा तो उसी बैठक से निकलकर यह घोषणा आएगी कि- आपको पुरानी पेंशन वापस मिल रही है. 63 हज़ार खाली पदों को भरने के साथ ही 1 लाख रोज़गार की घोषणा भी की जाएगी. हम 5 साल में कम से कम 5 लाख रोज़गार बनाकर दिखाएंगे. हम स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर गांव में मोबाइल क्लीनिक बनाना चाहते हैं. मैं जनता से अपील करती हूँ कि, कर्मचारियों से पेंशन, युवाओं से रोजगार और हिमाचल के वीरों से सम्मान छीनने वाली भाजपा सरकार को हटाइए.’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘महंगाई, भ्रष्टाचार के आकंठ में हिमाचल डूबा है. डिग्रियां और पेपर बेचे जा रहे हैं. 2018 में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ गए. किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया. केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया तो हमने बेहतर योजनाएं लागू की. जयराम कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए. इस बार उन्हें बाय-बाय करें. भाजपा सरकार ने जुमलों के अलावा और दिया ही क्या है? जनता से बड़ी-बड़ी बातें करके उसको भूल जाना भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है. हिमाचल में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है.

Leave a Reply