मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी ठोकेगी ताल: उत्तराखंड उपचुनाव से जुड़ी बढ़ी खबर, 31 मई को होने जा रहे चम्पावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को दिया है टिकट, हरीश रावत सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त और दो बार चंपावत में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रह चुकीं निर्मला को कांग्रेस पार्टी ने दिया है टिकट, खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद धामी को विधानसभा सदस्यता के लिए चंपावत से चुनाव लड़ना है और करनी है जीत हासिल, 31 मई को होने वाले इस उपचुनाव का नतीजा 3 जून को आएगा, गौरतलब है कि चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को चंपावत सीट से इस्तीफा देकर धामी के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता किया था साफ