पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतों को लेकर सोशल मीेडिया पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल अभियान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया टवीट, कहा- सोनिया गांधी जी देश की जनता के साथ खड़ी हैं, वह आम आदमियों की परेशानियों को साझा करती है क्योंकि कोविड 19 महामारी और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण हर कोई कर रहा है संघर्ष, सोनिया गांधी जी ने इस मुश्किल समय में सरकार को याद दिलाया है कि इस मुश्किल समय में देशवासियों को राहत देना है उनकी जिम्मेदारी, तेल की कीमतें बढाना पूरी तरह से है अनुचित, कांग्रेस ने मांग की है संकट के इस समय में लोगों को राहत देने के लिए सरकार पेट्रोल—डीजल की बढी हुई कीमतें ले वापस, यह समय देशवासियों को राहत देने का है ना कि उनकी पीडा को बढाने का

Big Story Gehlot Covid 3
Big Story Gehlot Covid 3
Google search engine