राजस्थान: पेट्रोल-डीजल की बढी कीमतों को लेकर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ दिए गए धरने पर सतीश पूनियां ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस इस तरह आचरण कर रही है जैसे इनके राज में कभी महंगाई बढी ही नहीं, कांग्रेस का सत्ता से बाहर जाने का कारण महंगाई ही थी, मैं मानता हूं की डीजल के दामों में वृद्धि से लोगों में निराशा का है भाव, कांग्रेस राजस्थान में तो इस काबिल नहीं है कि वो धरने पर बैठे, राजस्थान में वैट में विसंगतियां है अगर इतना वैट नहीं होता तो यहां कीमतों में कमी होती, कांग्रेस की कथनी और करनी में है फर्क

0521 Satish Punia(5)
0521 Satish Punia(5)
Google search engine