राजस्थान: जयपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर प्रदेश सरकार ने लिए अहम फैसले- जयपुर का चारदीवारी क्षेत्र होगा पूरी तरह सील, पुलिस अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर करेगी सख्ती से कार्रवाई, चारदीवारी इलाके में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम करेगी फ्लैगमार्च, मेडिकल टीम पूरे चारदीवारी इलाके में करेगी घर घर सर्वे, घरों की छतों पर भी जाने पर रहेगी रोक ड्रोन से की जाएगी निगरानी, इमरजेंसी में घर से बाहर निकलने के लिए एप से बनाये जा सकेंगे पास
RELATED ARTICLES