BJP को हराना है तो मुस्लिम समाज सुधारे अपनी भूल- चुनाव में मिली करारी हार के बाद बोली मायावती: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के लिए विपक्ष के अजीबो गरीब बयान आ रहे हैं सामने, कुछ पार्टियां जहां EVM पर फोड़ रही है इसका ठीकरा तो कुछ ने मतदाताओं को ठहराया इसका जिम्मेदार, इसी क्रम में उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- ‘बीजेपी को हराना है तो मुस्लिम समाज सुधारे अपनी भूल,’ इसके साथ ही मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत का भी लगाया आरोप, ममता ने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां बनाया डर और आतंक का माहौल, जिससे खासकर मुस्लिम समाज हुआ गुमराह और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की कर दी भारी भूल, इस भूल को सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना है संभव’

चुनाव के बाद मिली करारी हार पर बोली मायावती
चुनाव के बाद मिली करारी हार पर बोली मायावती
Google search engine

Leave a Reply