असम-मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद, समझौते पर हुए हस्ताक्षर, शाह ने बताया ऐतिहासिक: 50 साल से असम और मेघालय के बीच चले आ रहे सीमा विवाद का आज हो चूका है पटाक्षेप, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने समझौते पर किये हस्ताक्षर, असम और मेघालय के बीच 12 जगह पर है सीमा विवाद, पहले चरण में 6 विवादित सीमा स्थल को सुलझा लिया गया है, जबकि दूसरे चरण में बाकी के 6 जगह पर जल्द ही होगा हस्ताक्षर, अमित शाह ने इस फैसले को बताया ऐतिहासिक, कहा- ‘आज का दिन एक विवाद मुक्त पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है, देश में जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से पूर्वोत्तर की शांति प्रक्रिया, विकास, समृद्धि और यहां की सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन के लिए किये गए हैं अनेक वृहद प्रयास, मुझे खुशी है कि आज विवाद की 12 जगहों में से 6 पर असम और मेघालय के बीच हुआ है समझौता, सीमा की लंबाई की दृष्टि से देखें तो लगभग 70 फीसदी सीमा आज हो गई है विवाद मुक्त, मुझे भरोसा है कि बाकी की 6 जगहों को भी हम निकट भविष्य में सुलझा देंगे’

असम-मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद
असम-मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद
Google search engine