विधायक दल की बैठक में अखिलेश ने नहीं बुलाया तो गठबंधन दलों की बैठक का शिवपाल ने किया बायकॉट: उत्तरप्रदेश के दिग्गज यादव कुनबे की दरार अब आई सतह पर, दो दिन पहले सपा द्वारा बुलाई गई विधानमंडल की बैठक में नहीं बुलाया गया था प्रसपा प्रमुख और सपा के टिकट पर जीते शिवपाल यादव को, ऐसे में आज यूपी चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई गठबंधन दलों की बैठक का अब शिवपाल यादव ने किया बायकॉट, जिस समय अखिलेश लखनऊ में गठबंधन के साथियों के साथ कर रहे थे बैठक, ठीक उसी समय शिवपाल यादव इटावा में सुन रहे थे भागवत कथा, इससे पहले बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज शिवपाल ने दिल्ली जाकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी की थी मुलाकात, वहीं आज की बैठक में महान दल को नहीं दिया गया न्योता ही, तो अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल भी नहीं पहुंची बैठक में, इस तरह चुनाव में बमुश्किल एक हुए चाचा-भतीजे के बीच की पुरानी अदावत फिर खुलकर आई सामने

img 20220329 wa0312
img 20220329 wa0312
Google search engine