निकम्मे तो हो ही, बदज़ुबान तो मत बनो- BJP नेता द्वारा टारगेट किलिंग को छोटी घटना बताने पर भड़के विश्वास: पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओ से घाटी में बन गया है दहशत का माहौल, वहीं हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर भी उठ रहे हैं सवाल, सबसे बड़ी बात भाजपा नेता कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को बता रहे हैं छोटी घटना, भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कश्मीरी हिन्दुओं पर हमले से जुड़े सवाल पर कहा- ‘ये जो कश्मीर में छोटी किलिंग्स हो रही हैं, इसकी जिम्मेदारी आती है सरकार और प्रशासन पर भी, लेकिन इस किलिंग का मकसद क्या है? कोई व्यक्ति चुपचाप तमंचा लेकर आये तो मार दे तो आप इसे बड़ी उग्रवाद की घटना नहीं कह सकते,’ बीजेपी नेता के इस बयान पर बिफर पढ़े मशहूर कवि कुमार विश्वास, विश्वास, ट्वीट कर विश्वास ने कहा- ‘छोटी घटना’, निकम्मे तो हो ही कम से कम बदज़ुबान तो मत बनो, जिनके घर उजड़ गए, उनसे पूछो कितनी बड़ी चोट पड़ी है,’ ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 महीने में कश्मीर में हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक ऐसी हत्याएं

बीजेपी नेता के बयान पर भड़के कुमार विश्वास
बीजेपी नेता के बयान पर भड़के कुमार विश्वास

Leave a Reply