लोकतांत्रिक मर्यादाओं की उड़ रही है धज्जियां, 1 सीट पर संभावित हार से बोखला गई है गहलोत सरकार- राठौड़: राजस्थान राज्यसभा चुनाव का तेज हुआ घमासान, हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के चलते मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ACB के बाद अब पहुंचे सचिवालय, चुनाव में धनबल और प्रलोभन की आशंका के चलते मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से की शिकायत, इस लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘सरकारी मुख्य सचेतक द्वारा ACB के बाद अब निर्वाचन आयोग, भारत सरकार को पत्र लिखने से स्पष्ट प्रमाणित हो रहा है कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में 1 सीट पर संभावित हार एवं अपने विधायकों के भारी असंतोष के कारण है बौखलाई हुई, सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाते हुए विपक्ष के जनप्रतिनिधियों पर रख रही है पुलिस का सख्त पहरा, थाने में दर्ज लंबित प्रकरणों को पुनः खोलने तथा फोन सर्विलांस पर रखने जैसे अपना रही है हथकंडे, हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा कोई ठोस प्रमाण है तो सार्वजनिक करने में कैसा डर?’