यूपी में अगर योगी आ गया वापस तो आपको खा जाएगा पूरा का पूरा- अखिलेश के समर्थन में बोली ‘दीदी’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी जंग हुई तेज, आगामी चुनाव में अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तरप्रदेश पहुंचे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश की जनता से की अखिलेश को जीताने की अपील, बोलीं ममता- ‘मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का करती हूं आग्रह, भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं, यूपी से योगी को जाने दो अगर वह वापस आ गया तो आप लोगों को खा जाएगा, हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान UP में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास नहीं करेगा कभी माफ, योगी जी, जब ये हो रहा था तब आप कहाँ थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से मांगनी चाहिए माफी’, वहीं पार्टी कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता के दौरान बोले अखिलेश- ‘बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को नहीं हरा पाए, वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके, इस बार भाजपा का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा’

अखिलेश के समर्थन में बोली 'दीदी'
अखिलेश के समर्थन में बोली 'दीदी'

Leave a Reply