जब सांसद दुष्यंत सिंह पर हुआ था हमला क्यों नहीं बोले, तब क्यों नहीं दिखाई थी एकजुटता?- मैडम राजे: भाजपा विधायक दल की बैठक में उठा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के काफिले पर हमले का मामला, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उठाया सांसद दुष्यंत सिंह पर हमले का मुद्दा, मैडम राजे ने कहा- ‘जब सांसद दुष्यंत सिंह पर हुआ था हमला तो क्यों नहीं बोले, तब क्यों नहीं दिखाई थी पार्टी ने एकजुटता? मैडम राजे के बोलते ही बैठक में पसर गया सन्नाटा! प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां बोले- ‘मैंने हमले के बाद डीजीपी से बात कर की थी मामले की भर्त्सना’, इस बीच राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- ‘मैंने भी बयान दिया था हमले के खिलाफ’, बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय पर हुआ था पथराव, दूसरी तरफ बूंदी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के काफिले को रोका गया था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए थे काले झंडे, इसको लेकर कुछ विधायकों ने रणनीति बनाने की कही थी बात, इससे पहले बैठक में पहुंचीं मैडम राजे का भाजपा के विधायकों ने किया जोरदार स्वागत, राजे की अगवानी करने वाले विधायकों में अशोक लाहोटी, प्रताप सिंह सिंघवी,कन्हैयालाल चौधरी, गोपीचंद मीणा, सुरेश रावत, अर्जुन लाल जीनगर, अभिनेष महर्षि, संजय शर्मा, जब्बार सिंह सांखला, हमीर सिंह , रामप्रताप कासनिया, धर्मनारायण जोशी, मनोहर थाना विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत कई विधायक रहे शामिल

मैडम राजे के बोलते ही बैठक में पसर गया सन्नाटा!
मैडम राजे के बोलते ही बैठक में पसर गया सन्नाटा!

Leave a Reply