प्रधानमंत्री की जान को खतरा होता तो मैं दूंगा पहले जान, पीएम की सुरक्षा में चूक की बात गलत- चन्नी: पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की प्रेसवार्ता, पीएम मोदी का करते हैं पूरा सम्मान, पीएम को वापस जाना पड़ा इसके लिए खेद, पीएम की सुरक्षा के थे पूरे इंतजाम, पीएम मोदी के साथ मेरा भी था कार्यक्रम, कोरोना नियमों के चलते नहीं कर पाया स्वागत, पीएम के स्वागत में मेरी सरकार के मंत्री थे मौजूद, देर रात तक प्रशासन ने रास्ते खाली करवाने की कोशिश की, मैंने रात को तीन बजे तक रास्ते खुलवाए, प्रदर्शनकारी मिलना चाहते थे पीएम मोदी से, मैंने प्रदर्शनकारियों को दिलाया था मुलाकात का भरोसा, डीजीपी ने कार्यक्रम रद्द करने का किया था आग्रह, पीएम के फिरोजपुर सड़क मार्ग से जाने की कोई प्लानिंग नहीं थी, पीएम का हवाई मार्ग से जाने का था कार्यक्रम, हमें कहा गया था कि पीएम हैलीकॉप्टर से ही जाएंगे, पीएम की जान को खतरा था ऐसा कोई बात नहीं, प्रधानमंत्री पर नहीं हुआ है कोई हमला, मैंने खुद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं करने को कहा, पीएम में सुरक्षा की चूक की बात गलत, आखिरी समय कार्यक्रम बदलने के कारण बने हालात, हमने पीएम मोदी को दिया था ऑपशन की दूसरे रास्ते से ले जाएंगे, लेकिन वो तो लौट गए वापस, वो चाहते तो हैलीकॉप्टर से या दूसरे रूट से जा सकते थे लेकिन वो वापस लौट गए, पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति, मैं अपने पंजाब के लोगों पर नहीं चला सकता था लाठी, प्रदर्शन को खतरे से जोड़ना ठीक नहीं,हम इसकी करवाएंगे जांच’