2024 में विपक्ष होगा एकजुट तो नतीजे आएंगे अच्छे, लोकतान्त्रिक मूल्यों की उड़ रही है धज्जियां- नीतीश: बिहार की धरती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए के लिए विपक्ष को मंत्र, शुक्रवार को पटना के कर्पूरी सभागार में जनता दल यूनाइटेड की तीन दिवसीय कार्यकारिणी की मीटिंग की हुई शुरुआत, इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की शिरकत, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोले नीतीश कुमार- ‘जब हम NDA से अलग हुए तो मणिपुर के हमारे सभी 6 विधायक आए, हमसे मिले और हमें JDU के साथ होने का दिया आश्वासन, अब भी क्या हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है, वे विधायकों को पार्टियों से तोड़ रहे हैं, क्या यह संवैधानिक है? आज बीजेपी खुलकर लोकतंत्रियक मूल्यों की उदा रही है धज्जियां, विपक्ष 2024 के चुनाव के लिए एकजुट होगा तो आएंगे अच्छे नतीजे, अगर हम साथ आएंगे तो जनता भी आएगी हमारे साथ’