कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो पूरे देश को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा- गहलोत: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को किया सील, ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना एजेंसी के अनुमति के सील किए हिस्से को नहीं खोला जाएगा, इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय सहित कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आवास पर अचानक बढ़ा पुलिस बल, आने जाने के सभी रास्तों को किया गया सील, सूत्रों के अनुसार ED कभी भी कर सकती है छापेमारी, इस मामले को लेकर सीएम गहलोत ने साधा केंद्र सरकार के साथ मीडिया पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई है अघोषित आपातकाल, नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को कर दिया गया है जबरन सील, एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो पूरे देश को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा, मीडिया इस अन्याय के खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहा’

'AICC-10 जनपथ को छावनी बनाने की ये कार्रवाई है अघोषित आपातकाल'
'AICC-10 जनपथ को छावनी बनाने की ये कार्रवाई है अघोषित आपातकाल'

Leave a Reply