ब्यूरोक्रेसी हमारे ऊपर हावी होकर काम नहीं कर सकती, हम ब्यूरोक्रेसी से करवाते हैं काम- ममता भूपेश का बयान: गहलोत सरकार में एससी वर्ग से बनाए गए मंत्रियों पर ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के आरोपों पर मंत्री ममता भूपेश ने दिया जवाब, कहा- ‘3.5 साल से मैं खुद विभाग को अपने हिसाब से मुख्यमंत्री के गाइडेंस में बढ़ा रही हूं आगे, साथ ही मंत्री भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली भी इसी तरीके से कर रहे हैं काम, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई मंत्री है इनएफिशिएंट, हम क्यों काम करने में किसी से रहेंगे पीछे? हम हमारे विवेक से करते हैं काम,’ ममता भूपेश ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर मंत्रियों की शिकायत पर कहा- मंत्रिमंडल जनतांत्रिक व्यवस्था से और लोकतांत्रिक सिस्टम से कर रहा है काम, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ब्यूरोक्रेसी किसी पर भी हो सकती है हावी, और ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का सवाल इसलिए भी नहीं उठता, क्योंकि कोई भी स्कीम लांच करना और उसे इंप्लीमेंट करना है हमारा काम, जिसमें ब्यूरोक्रेसी सिर्फ हमारा सहयोग करती है, ब्यूरोक्रेसी हमारे ऊपर हावी होकर काम नहीं कर सकती, हम ब्यूरोक्रेसी से करवाते है काम