केंद्र जितनी चाहे कर ले दबाव की राजनीति, महंगाई सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ रहेगा आंदोलन जारी- कांग्रेस

कांग्रेस दफ्तर सहित सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस ने की बैरिकेडिंग, भारी पुलिस बल तैनात, साथ ही नेशनल हेराल्ड केस में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यंग इंडियन के दफ्तर को किया गया सील, बिना इजाजत दफ्तर खोलने पर लगाई रोक, तो कांग्रेस ने खोला मोर्चा- विनाशकाले विपरीत बुद्धि

'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'
'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'

Politalks.News/Delhi. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ED की कार्रवाई को लेकर देश में सियासत चरम पर है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से करीब 61 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने मंगलवार को कांग्रेस के अखबार के दफ्तर हेराल्ड हाउस पर छापेमारी की तो वहीं बुधवार को हेराल्ड हाउस के यंग इंडियन के परिसर को सील कर दिया. यही नहीं दिल्ली की सियासत उस वक़्त और भी ज्यादा गरम हो गई जब एकाएक दिल्ली पुलिस ने AICC दफ्तर एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आवास पर जाने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक कर दिया और वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. इस दौरान सूत्रों के हवाले वे खबर यह भी आई कि ED कभी भी AICC दफ्तर और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के आवास पर छापेमारी कर सकती है. इस बीच आनन-फानन में AICC मुख्यालय पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ‘हम पर दबाव डाला जा रहा है ताकि 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ जनता की आवाज़ को ना उठा सकें.’

आपको बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किए गए कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को छापेमारी के बाद ईडी ने दिल्ली में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को ‘अस्थायी रूप से सील‘ कर दिया. एजेंसी ने कहा कि परिसर को फिलहाल इजाजत लेने के बाद ही खोला जा सकता है. इस बीच अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार एवं BJP के खिलाफ हमलावर हो गई है.

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार भी हो चुके हैं बीजेपी से परेशान, हमारी वजह से वे बने थे मुख्यमंत्री- सहनी का बड़ा बयान

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने AICC दफ्तर से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, ‘AICC ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर GST के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का सर्कुलर जारी किया. इसमें राज्यों में राजभवनों, प्रदर्शन, सांसदों द्वारा राष्ट्रपति भवन और AICC की तरफ से कार्यकर्ता पीएम हाउस पर प्रदर्शन करेंगे. आज हम लोगों के पास DCP की तरफ से 5 तारीख को कोई प्रदर्शन न करने का पत्र आया और शाम को पूरी AICC को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाता है. हम सरकार को कहना चाहते हैं कि आप जितना मर्जी दबाव की नीति अपना लें, महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी. हम पीछे नहीं हटने वाले हैं.’

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने आगे कहा कि, ‘आज AICC, 10 जनपथ, 12 तुगलक लेन पर पुलिस पहरा… किसलिए? ताकि हम पर दबाव डाला जाए और हम महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ जनता की आवाज़ न उठा सकें. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि ये जाहिर किया जाए कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर आवाज़ नहीं उठाती. मगर हम बता दें कि कांग्रेस पार्टी ऐसे दबाव में आने वाली नहीं है और महंगाई, बेरोजगारी, GST के खिलाफ 5 अगस्त को हमारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी रहेगा. भाजपा बहकाना चाहती है ताकि अखबारों में बेरोजगारी, महंगाई की बात न हो.’ वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी के दिल में एक जब्त मानसिकता के साथ 10 साल पहले हुई घटनाओं के लिए एक खुली जांच देख रहे हैं. क्या हम इस पर विश्वास कर सकते हैं? भारत – दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर गर्व करने वाली मानसिकता है.’

यह भी पढ़े: प्रदेश में हर परिवार के एक सदस्य को दिया जाएगा रोजगार- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान

अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि, ‘मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि लोग आ-जा नहीं सकते, हर जगह पलटन हैं और किस लिए? इस अभ्यास का एकमात्र उद्देश्य एक स्तर पर अपमान, अपमान और धमकी और दूसरे स्तर पर विचलन, विषयांतर और सनसनीखेज है.’ वहीं कांग्रेस मुख्यालय से प्रेसवार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ‘आज जो हो रहा है, यह प्रतिशोध, धमकी की राजनीति है. परंतु एक कहावत है न कि, ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ इस समय महंगाई, बेरोजगारी, GST का विनाशकाल है. मोदी सरकार 2 हफ्ते तक सदन में महंगाई पर चर्चा से भागती रही.’

जयराम रमेश ने आगे कहा कि, ‘अब 5 अगस्त को हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस आज से ही शुरुआत कर चुके हैं. जिस तरह से हमारे नेताओं, दफ्तरों पर पुलिस का पहरा है, साफ लग रहा है कि यह भय की राजनीति है. यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है, हम भागेंगे नहीं. 5 अगस्त को हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जरूर होगा. जो धमकी देते हैं; जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैं; जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं. डरने वाले हम नहीं हैं.’

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘केन्द्र सरकार की नीतियों से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं आवश्यक वस्तुओं पर मनमानी GST थोपने के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने 5 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है. आज इस महंगाई और बेरोजगारी से देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह परेशान है. केन्द्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ एवं आमजन को भी भागीदारी निभानी चाहिए एवं अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर भी लगातार सरकार पर दबाव बनाना चाहिए जिससे इस तानाशाही सोच की सरकार पर दबाव पड़े और उन्हें मजबूर होकर आमजन के हित में फैसले लेने पडे़ं.

Leave a Reply