बेनीवाल की चेतावनी- सांवराद दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी नही पकड़े गए तो मैं बैठूंगा धरने पर

सांवराद सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने सांसद बेनिवाल से की मुलाकात, बेनीवाल ने एडीजी क्राइम व रेंज आईजी से की वार्ता

सांसद हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. सांवराद में 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार को रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनिवाल ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को सम्बल बंधाया साथ ही पीडीत परिवार के सामने ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम बी. एल. सोनी और रेंज आईजी अजमेर संजीव नार्जरी से दुरभाष पर वार्ता की.

बेनीवाल ने घोषित की RLP की प्रदेश कार्यकारिणी, कहा- पार्टी लड़ेगी पंचायत राज चुनाव, मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर साधा निशाना

सांसद बेनिवाल ने चेतावनी देते कहा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 2 दिनों में नही पकड़ा गया तो वो खुद धरने पर बैठेंगे! एडीजी क्राइम और आईजी अजमेर दोनो ने सांसद बेनीवाल को आश्वश्त करते हुए कहा मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है. वहीं दुष्कर्म के बढ़ते अपराधों पर चिंता करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों और मासूमों के साथ दरिंदगी करने वालों को सार्वजनिक चौराहों पर फांसी देनी चाहिए और इसके लिए सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिये.

Leave a Reply