पायलट साहब मेरे घर आए तो भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं, कई बातें हुईं जो मैं बता नहीं सकता- खाचरियावास: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन की रेस में सबसे आगे चल सचिन पायलट ने सोमवार देर शाम खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच करीब 1.30 घंटे तक चली लंबी बात, इस मुलाकात को लेकर मंगलवार को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास की आई प्रतिक्रिया, खाचरियावास ने मीडिया से कहा- ‘सचिन पायलट मेरे घर आए, उन्होंने डेढ़ घंटे मेरे साथ गप्पे ठोके, आप क्या चाहते थे कि क्या हो? सचिन पायलट क्या मेरे घर नहीं आ सकते क्या? वो मेरे घर आए, बैठे, हम दोनों ने कॉफी पी, हम दोनों ही पार्टी के नेता हैं, कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पार्टी में हम सब मिलकर काम करते हैं, हम दोनों में इतनी भी दूरियां नहीं है, पायलट साहब मेरे घर आए तो इसमें कोई नई बात तो है नहीं, विधानसभा में हम दोनों एक साथ बैठते हैं कई बातें होती हैं हमारी, पायलट मेरे घर आए तो जाहिर सी बात है कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं, बहुत सारी बातें हुई, जो मैं बता नहीं सकता’

'मैंने और पायलट ने डेढ़ घण्टे ठोके गप्पे'
'मैंने और पायलट ने डेढ़ घण्टे ठोके गप्पे'
Google search engine