पीएम मोदी चाहें तो कर सकते हैं तमिलनाडु का विभाजन- भाजपा नेता के विवादित बयान पर गर्माई सियासत: तमिलनाडु में डीएमके सांसद ए राजा के बयान पर भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने दिया और विवादित बयान, ए राजा ने पीएम मोदी मोदी और अमित शाह से तमिलनाडु को स्वायत्तता प्रदान करने का किया आग्रह, कहा कि उन्हें एक स्वतंत्र देश की मांग करने के लिए नहीं किया जाए बाध्य, इस पर नागेंद्रन ने पलटवार करते हुए कहा- ‘राजा कहते हैं कि वह चाहते हैं एक अलग तमिलनाडु, अगर ए राजा की ऐसी इच्छा है, तो नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु को विभाजित करने की इच्छा क्यों नहीं कर सकते? हमारे पास हैं 234 निर्वाचन क्षेत्र, आइए इसे 117 + 117 में करें विभाजित, यह मत सोचो कि हम ऐसा नहीं कर सकते, हम ऐसा करने की स्थिति में हैं, अगर हमारे पीएम मोदी चाहें तो हो सकता है ऐसा,’ नागेंद्रन के बयान की द्रमुक सांसद टी के एस एलंगोवन ने की निंदा, पूछा- किस आधार पर वे करेंगे तमिलनाडु को विभाजित? यूपी जैसे बड़े राज्य को तो कर नहीं सकते विभाजित, जिसमें हैं 403 विधानसभा सीटें, क्या भाजपा किसी कानूनी ढांचे का नहीं करती है सम्मान