नूपुर शर्मा का सर कलम करने वाले को इनाम में घर देने का एलान करने वाला सलमान चिश्ती चढ़ा पुलिस के हत्थे: नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने देर रात खादिम सलमान चिश्ती को दरगाह के खादिम मोहल्ले में स्थित उसके घर से ही कर लिया है गिरफ्तार, खादिम सलमान चिश्ती 2 दिन से चल रहा था फरार, जिसकी पुलिस को थी सरगर्मी से तलाश, वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश ही नही देशभर में चर्चा हो रही थी उसकी चर्चा, जिससे पुलिस पर जल्द गिरफ्तारी का बढ़ा हुआ था दबाव, देर रात पुलिस को मिली सूचना कि सलमान चिश्ती अभी है अपने घर में मौजूद, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे कर लिया गिरफ्तार, फिलहाल सलमान चिश्ती को रखा गया है दरगाह थाने में, जिससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में किया जाएगा पेश, खादिम सलमान चिश्ती ने दरगाह में अपने हुजरे में बैठकर बनाया था वीडियो, जिसमें सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को गला काट कर जान से मारने की दी थी धमकी, साथ ही उसका सर कलम करने वाले को इनाम में मकान देने की भी कही थी बात