खोल दूंगा पोल, मुंह पर कंट्रोल नहीं रखा तो बुरा होगा अंजाम- तेज प्रताप की धमकी पर भड़के मामा साधु यादव: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की रेचल से शादी से नाराज हैं मामा साधु यादव, शादी को लेकर टिप्पणी करने वाले साधु यादव को तेजप्रताप ने सुनाई खूब खरीखोटी और दे दी चेतावनी, भड़के साधु यादव ने भी तेजप्रताप समेत लालू परिवार पर किया जबरदस्त पलटवार, कहा- ‘अगर बोलने पर कंट्रोल नहीं रखा तो अंजाम होगा बहुत बुरा,’ न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान साधु यादव ने कहा- ‘इन लोगों को जहां भी शादी करनी हो करे, मुझे नहीं कोई ऐतराज, लेकिन छोड़ दें अपनी गलती दूसरों पर मढ़ना, पिछले 10-12 सालों से इन लोगों ने किया है मुझे मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित, जबकि इनकी काली करतूतों को जानता है सारा देश,’ तेजप्रताप यादव ने अपने भोजपुरी ट्वीट में साधु यादव का नाम लिए बिना लिखा- हम आ रहे हैं बिहार, सिखा देंगे सबक, अगर आप बड़े-बुजुर्ग हैं तो रहें अपनी मर्यादा में, आपको अपनी मर्यादा पार करने की नहीं है कोई जरूरत

tejpratap on sadhu yadav two
tejpratap on sadhu yadav two
Google search engine