CM गहलोत के आवास पर दिग्गजों का सियासी डिनर, सुरजेवाला, दिग्विजय, हुड्डा और पायलट भी पहुंचे CMR: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी ‘महंगाई हटाओ महारैली’ कल, रैली में भाग लेने जयपुर पहुंचे कांग्रेस के बड़े दिग्गज, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सियासी मेहमानों के लिए किया डिनर का आयोजन, बाहर से आए कांग्रेसी नेताओं के साथ गहलोत सरकार के कई मंत्री, सलाहकार और विधायकों को भी मिला है डिनर का न्यौता, सीएम गहलोत के डिनर में शामिल होने सीएमआर पहुंच रहे सियासी दिग्गज, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, गोविंद सिंह डोटासरा, महेश जोशी, संयम लोढ़ा, बृजेन्द्र ओला, जितेंद्र सिंह, रमेश मीणा सहित कई दिग्गज कांग्रेसी पहुंचे सीएम गहलोत के आवास, बाकी नेताओं और विधायकों का आना भी है जारी, सचिन पायलट आज दूसरी बार पहुंचे हैं सीएमआर, इससे पहले दोपहर में भी सीएम गहलोत और पायलट के बीच हुई थी अहम मुलाकात

img 20211211 210355
img 20211211 210355
Google search engine