अगर एक भी सीट पर जीती बीजेपी तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास- जन्मदिन पर चांदना का बड़ा बयान: राजस्थान की दो विधानसभा सीटों धरियावद एवं वल्लभनगर में 30 अक्टूबर को होने हैं उपचुनाव, ऐसे में दोनों राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए लगा रखा है पूरा दमखम, वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिया बड़ा बयान, कहा- उपचुनाव में अगर एक सीट भी बीजेपी जीतती है तो उसी दिन मैं ले लूंगा राजनीति से सन्यास, हाल ही में प्रदेश में हुए 6 उपचुनाव में से 5 पर कांग्रेस ने की थी जीत दर्ज, और आने वाले दोनों उपचुनावों में भी कांग्रेस ही करेगी जीत हासिल,’ चांदना के बयान के बाद बीजेपी नेताओं की भौहें हुईं टेढ़ी

जन्मदिन पर चांदना का बड़ा बयान
जन्मदिन पर चांदना का बड़ा बयान

Leave a Reply