‘कोई भी व्यक्ति तिलक लगाकर सामने आ जाए तो नहीं बन सकता मुख्यमंत्री’- कटारिया: मरुधरा में जारी है सियासी घमासान, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेस वार्ता, गुलाबचंद कटारिया का बयान- ‘भाजपा व्यक्ति विशेष की ना होकर विचारधारा की पार्टी’, ‘कोई भी व्यक्ति तिलक लगाकर सामने आ जाए तो नहीं बन सकता मुख्यमंत्री’, पार्टी का संसदीय बोर्ड ही सब कुछ तय करता है, भाजपा में कई तुर्रम खां आए और चले गए, गुलाबचंद कटारिया ने बलराज भधोक, कल्याण सिंह और उमा भारती का दिया उदाहरण, और बोले- इन सबको भी घूमकर आना ही पड़ा पार्टी में
RELATED ARTICLES