‘जिसने मरी पड़ी कांग्रेस को राजस्थान में किया जिंदा, उसे कहा जा रहा निकम्मा’- कटारिया: राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह तो बीजेपी में घमासान, इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेसवार्ता, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कटारिया ने कहा- ‘कांग्रेस की अजब आदत, दुखता कहीं और बताते हैं कहीं’, जिस व्यक्ति ने मृत पड़ी कांग्रेस को प्रदेश में किया जिंदा, आज उसी को कहा जा रहा है निकम्मा, जो कि नहीं है कतई उचित, हालांकि भाजपा द्वारा पायलट को सपोर्ट किए जाने की बात को उन्होंने कर दिया खारिज, इसके साथ ही तंज कसते हुए कहा- ‘यदि हम सपोर्ट करते तो उलटा कर देते’

'Whoever made Congress alive in Rajasthan, he is being called useless' - Kataria
'Whoever made Congress alive in Rajasthan, he is being called useless' - Kataria
Google search engine