‘मर गया तो भी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा’- TMC छोड़ने के दावों पर बोले सौगत रॉय: रॉय ने कहा ‘यह सब बीजेपी के फेक न्यूज अभियान का हिस्सा है, यह अमित मालवीय का फर्जी खबरों को फैला ने का तरीका है, मैं अर्जुन के बयान को तिरस्कार कर खारिज करता हूं, अर्जुन एक बाहुबली हैं, जो गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों में शामिल हैं, अर्जुन झूठ के अलावा कुछ नहीं कह सकता है.’ रॉय ने कहा- अर्जुन ने दावा किया है कि मैं भी बीजेपी में शामिल होने की कतार में हूं, लेकिन मैं यह कहता हूं कि मैं मर भी गया तो भी बीजेपी जॉइन नहीं करूंगा
RELATED ARTICLES