‘मैं तो नहीं लगवाउँगा अभी वैक्सीन और वो भी बीजेपी लगाएगी उसका भरोसा करूंगा मैं’- अखिलेश यादव: कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान: अखिलेश ने कहा- मैं अभी नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन, वो भी बीजेपी वैक्सीन लगवा रही है उसका भरोसा करूँगा मैं बिलकुल नहीं, हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते, वहीं अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं तो वहीं यूपी की जनता को अखिलेश पर भरोसा नहीं, अखिलेश को वैज्ञानिकों से मांगनी चाहिए माफ़ी

'I will not get the vaccine done right now and I will trust the BJP too' - Akhilesh Yadav
'I will not get the vaccine done right now and I will trust the BJP too' - Akhilesh Yadav
Google search engine