2023 में BJP की सरकार बनने तक न माला-साफा पहनूंगा और न शाम का भोजन करूंगा- पूनियां का वीडियो वायरल: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, वीडियो में पूनियां ने राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बनने तक माला-साफा नहीं पहनने और शाम का भोजन नहीं करने का लिया संकल्प, 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया पूनियां ने, वायरल वीडियो में पूनियां कह रहे हैं- ‘मैंने लिया है संकल्प, जब तक 2023 के चुनाव में हम कांग्रेस को नहीं उखाड़ दें जड़ से, और प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें भारतीय जनता पार्टी की सरकार, तब तक मैं नहीं तो माला पहनूंगा और ना ही पहनूंगा साफा, शाम का भोजन भी नहीं करूंगा’, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पूनियां के इस संकल्प का वीडियो, हालांकि पूनियां की ओर से अधिकारिक रूप से इस बारे मे नहीं आया है कोई बयान, लेकिन इस वीडियो को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, फिलहाल उत्तरप्रदेश चुनाव में पार्टी के प्रचार में जुटे हैं पूनियां, पश्चिमी यूपी की सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनावों के प्रचार में जुटे हैं सतीश पूनियां

पूनियां का सियासी संकल्प!
पूनियां का सियासी संकल्प!

Leave a Reply