लोकतंत्र है खतरे में, विपक्ष कमजोर, केवल भागवत ही बचा सकते हैं देश को- रोहिताश्व का बड़ा बयान: पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा का बड़ा बयान- ‘देश का प्रजातंत्र है खतरे में, देश में विपक्ष हो गया है बेहद कमजोर, सरकार को कोई चेतावनी देने वाला नहीं, इस देश को कोई संत बचा सकता है तो वे हैं मोहनजी भागवत, मैंने मोहन भागवत को सुना, जिन्होंने कहा कि जो भारत में पैदा हुआ, उन सबका है डीएनए एक, यह बड़ी बात, उन्होंने 16वीं शताब्ती में रामानुजचार्य की बात को है दोहराया, इस समय भाजपा व कांग्रेस दोनों ही कर रह हैं तुष्टिकरण की राजनीति, मोहन भागवत ही ऐसे हैं जो सबको साथ लेकर चलने की करते हैं बात, हिंदुत्व की करते हैं बात, इस देश में पैदा हुए सभी भारत के हैं सपूत’, रोहिताश्व शर्मा ने कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत को भी घेरा- ‘मंत्री को नहीं है नियमों की जानकारी, राष्ट्रीय संरक्षित क्षेत्र में लग ही नहीं सकती है इंडस्ट्री, लेकिन झूठी वाहवाही के लिए बानसूर में कई जगहों पर लगवा दिए रीको के बोर्ड’

पूर्व मंत्री रोहिताश्व का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री रोहिताश्व का बड़ा बयान

Leave a Reply