Home ब्रेकिंग न्यूज़ बाल-बाल बचे ओवैसी, गाजियाबाद में उनके काफिले पर हुई फायरिंग, दिल्ली लौटते...
ओवैसी के काफिले पर फायरिंग
Related
Previous article लोकसभा में गूंजा REET धांधली का मुद्दा, बेनीवाल ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच की उठाई मांग: REET धांधली में SOG के खुलासे के बाद सियासत गर्म, अब REET धांधली का मामला गूंजा लोकसभा में भी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, REET धांधली के बारे में लोकसभा में दी जानकारी, भर्ती रद्द कर सीबीआई जांच करवाने की उठाई मांग, लोकसभा के प्रश्नकाल में उठा मामला, हनुमान बेनीवाल मांग की तख्ती लेकर पहुंचे सदन के वैल में, RLP की ओर से इस मामले को लेकर पहले भी किया गया था प्रदर्शन, जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन, पिछले साल 26 सितंबर को हुई थी रीट परीक्षा, इस परीक्षा में 26 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल, परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद राज्य सरकार ने SOG को सौंपी थी जांच, SOG की जांच में खुलासा हुआ है कि जयपुर के शिक्षा संकुल से हुआ था आउट, 1 करोड़ 22 लाख में हुआ था सौदा, SOG मामले में 35 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को किया जा चुका है बर्खास्त
Next article 2023 में BJP की सरकार बनने तक न माला-साफा पहनूंगा और न शाम का भोजन करूंगा- पूनियां का वीडियो वायरल: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, वीडियो में पूनियां ने राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बनने तक माला-साफा नहीं पहनने और शाम का भोजन नहीं करने का लिया संकल्प, 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया पूनियां ने, वायरल वीडियो में पूनियां कह रहे हैं- ‘मैंने लिया है संकल्प, जब तक 2023 के चुनाव में हम कांग्रेस को नहीं उखाड़ दें जड़ से, और प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें भारतीय जनता पार्टी की सरकार, तब तक मैं नहीं तो माला पहनूंगा और ना ही पहनूंगा साफा, शाम का भोजन भी नहीं करूंगा’, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पूनियां के इस संकल्प का वीडियो, हालांकि पूनियां की ओर से अधिकारिक रूप से इस बारे मे नहीं आया है कोई बयान, लेकिन इस वीडियो को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, फिलहाल उत्तरप्रदेश चुनाव में पार्टी के प्रचार में जुटे हैं पूनियां, पश्चिमी यूपी की सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनावों के प्रचार में जुटे हैं सतीश पूनियां