मारूंगी 10 जूते और गिनूंगी एक, यहीं पर खोद दूंगी तेरी कब्र…- महिला प्रत्याशी का धमकी भरा वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश में चुनाव अंतिम चरण में, छह चरणों में कई पोलिंग बूथों पर हुई छिटपुट घटनाएं, झड़प का ऐसा ही एक वीडियो हो रहा वायरल, निषाद पार्टी से महिला प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करती आ रही हैं नजर, भाजपा-गठबंधन से निषाद पार्टी की महिला प्रत्याशी कहती दिख रही- ‘यहीं पर तुम्हारी खोद दूंगी कब्र’, इतना ही नहीं महिला प्रत्याशी यह भी कहते सुनी गईं- ‘जानते नहीं हो मेरे को, इतने टुकड़े करूंगी, 10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक’, इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया है वायरल, वीडियो बताया जा रहा है बलिया जिले के बांसडीह के असेगा गांव का, जानकारी के अनुसार सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह का भाई केतकी सिंह का बन गया था एजेंट, इसकी जानकारी होते ही सुनील सिंह पहुंचे और अपने भाई पर बिगड़ गए, विवाद बढ़ा तो भाजपा-गठबंधन प्रत्याशी केतकी सिंह पहुंची मौके पर, और दी जोरदार धमकियां
RELATED ARTICLES