सोरेन सरकार गिराने के लिए मुझे दिया गया था प्रलोभन- JMM विधायक रामदास सोरेन का सनसनीखेज खुलासा: विधायक के बयान से झारखंड की सियासत में भूचाल आना तय, सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक ने किया सनसनीखेज खुलासा, घाटशिला से झामुमों विधायक रामदास सोरेन ने किया दावा- ‘प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के प्रयास के तहत उन्‍हें दिया गया प्रलोभन, पार्टी के ही पूर्व कोषाध्‍यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल ने दिया था उन्‍हें प्रलोभन, आवास पर मुलाकात कर दिया था प्रलोभन, रवि केजरीवाल ने उन्‍हें पैसे और मंत्री पद का दिया था लालच, भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दिया गया था ऑफर’, विधायक रामदास सोरेन ने इस बाबत धुर्वा थाने में कराया मामला दर्ज

JMM विधायक रामदास सोरेन का सनसनीखेज खुलासा
JMM विधायक रामदास सोरेन का सनसनीखेज खुलासा
Google search engine

Leave a Reply