मैं खुद SOG को बता रहा REET धांधली की सच्चाई, मगरमच्छों की गिरफ्तारी तक करूंगा संघर्ष- किरोड़ी: REET लेवल-2 पेपर निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं को लिया आड़े हाथ तो मुख्यमंत्री के बयान पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने किया पलटवार, मीणा ने कहा- ‘मैं खुद एसओजी को सब कुछ बताता रहा हूं और आगे भी बताऊंगा, मैं गरीब युवाओं की हूं ताकत और रीट धांधली में मगरमच्छों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा संघर्ष’, सांसद मीणा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा- ‘सीएम उन्हें सीरियसली नहीं लेने की करते हैं बात, लेकिन REET को निरस्त करके उन्होंने मुझे लिया है सीरियसली, दिल्ली में बैठे गांधी परिवार की सेवा में अपनी जिंदगी लगाने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक परीक्षा तक का नहीं करवा सके सफल आयोजन, इस विफलता की खीझ में मुझे कोसकर वे युवाओं के साथ हुए अन्याय से नहीं मोड़ सकते मुंह, जरूरी है कि अपराधियों को पकड़ा जाए, परीक्षा में जो अन्याय सरकार ने है किया, उसे आने वाली पीढ़ियां रखेंगी याद, मुझ पर गिरोह से मिले होने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री ने उन लाखों बेरोजगारों को दी है गाली, जो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में मेरे हैं सहयोगी’

मगरमच्छों की गिरफ्तारी तक करूंगा संघर्ष- किरोड़ी
मगरमच्छों की गिरफ्तारी तक करूंगा संघर्ष- किरोड़ी
Google search engine