REET पेपर लीक में एक और बड़ी कार्रवाई, जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार को किया निलंबित: REET धांधली में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई, जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार को किया गया निलंबित, शिक्षा संकुल में गड़बड़ी में आया था रविन्द्र का नाम, SOG की जांच में सामने आया था रविन्द्र का नाम, मामले में अब तक 43 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई, 38 लोगों को SOG कर चुकी है गिरफ्तार, SOG के खुलासे के बाद गहलोत सरकार ने REET लेवल-2 पेपर कर दिया है रद्द, अब नए सिरे से होगी परीक्षा, 62 पदों के लिए होगी नई भर्ती परीक्षा