विधायक मलिंगा को जान से मारने की धमकी देने वाले 50 हजार के इनामी दस्यु सरगना जगन गुर्जर ने किया सरेंडर: धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर ने किया सरेंडर, सोमवार शाम को करौली पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया जगन गुर्जर ने, हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर विधायक मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी जगन गुर्जर ने, धमकी के साथ ही विधायक के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की थी जगह ने, इसके बाद दस्यु जगन के पर 50 हजार रुपए का इनाम किया गया था घोषित, पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह दस्यू की तलाश में दबिश दे रही थी पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने जानकारी देते हुए बताया- कुख्यात दस्यु जगन सिंह गुर्जर ने करौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौरिया के समक्ष किया है आत्मसमर्पण, फिलहाल करौली पुलिस जुटी है कुख्यात दस्यू से पूछताछ में