मुझे नतीजे देने वाले अफसर पसंद, कोई ढिलाई करेगा तो उसे ठोके बिना मैं नहीं छोड़ूंगा- गडकरी की चेतावनी: काम में देरी करने वाले अफसरों पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- ‘मुझे नतीजे देने वाले अफसर पसंद हैं, काम में देरी करने वाले अफसरों पर कसा जाना चाहिए शिकंजा, उनके काम की देरी का प्रभाव पड़ता है सिस्‍टम पर भी और सिस्‍टम हो जाता है सुस्त, जो सिस्‍टम काम नहीं करता उसे उखाड़कर फेंक दो और डंडा मारने का काम मुझपर छोड़ दो, कोई ढिलाई करेगा तो उसे ठोके बिना मैं नहीं छोड़ूंगा,’ गडकरी ने कहा- नागपुर में हर साल होती हैं 1,500 दुर्घटनाएं, जिनमें 250 की हो जाती है मौत, यह न तो मेरे लिए और न ही अफसरों के लिए है अच्‍छा संकेत, हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए,’ शनिवार को गडकरी ने नागपुर में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित परियोजना ‘आईआरएएसटीई’ का शुरुआत की, सड़क दुर्घटनाओं को 50 फीसदी तक कम करने के उद्देश्य से प्रायोगिक आधार पर की गई है इस परियोजना की शुरुआत

nitin gadkari 1615437638
nitin gadkari 1615437638
Google search engine