गुजरात के सियासी बवाल पर हार्दिक पटेल का बयान- कांग्रेस की जीत के डर से बीजेपी ने हटाया रुपाणी को: गुजरात विधानसभा चुनाव से लगभग सवा साल पहले मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अपने पद से दे दिया इस्तीफा, हालांकि अभी उनके इस्तीफे का स्पष्ट कारण नहीं आया है सामने, इसी बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने साधा बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना, कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए पटेल ने कहा- ‘मुख्यमंत्री रुपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त चौंकाने वाला सर्वे आया था सामने, जिसमें कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी, गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया है सीएम रुपाणी के इस्तीफे का फैसला, लेकिन असली परिवर्तन तो आएगा अगले वर्ष चुनावों के बाद, जब गुजरात की जनता भाजपा को उखाड़ फेकेंगी सत्ता से
RELATED ARTICLES