गरीब की झोंपड़ी तक जाकर खुलवाने हैं मुझे खाते- वित्तीय सेवा विभाग के समापन सत्र में बोले पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में हुए सुधारों को लेकर खुलकर रखी अपनी बात, वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की तरफ से आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘सरकार ने बीते 6-7 वर्षों में बैंकिंग सेक्टर में जो सुधार किए, बैंकिंग सेक्टर का हर तरह से सपोर्ट किया, उस वजह से आज देश का बैंकिंग सेक्टर है बहुत मजबूत स्थिति में, बैंकों का आर्थिक स्वास्थ्य में भी अब हुआ है काफी सुधार,’ पीएम मोदी ने जन धन खातों की तारीफ करते हुए कहा- ‘2014 में बैंकों की शक्ति को पहचान कर मैंने उनको आहृवान किया कि मुझे जन-धन अकाउंट का करना है बड़ा मूवमेंट खड़ा, मुझे खुलवाने हैं गरीब की झोपड़ी तक जाकर बैंक खाते, हमने पिछली सरकार की तरफ से तैयार किए गए 5 लाख करोड़ रुपयों के कर्ज की भी की है वसूली’

गरीब की झोंपड़ी तक जाकर खुलवाने हैं मुझे खाते
गरीब की झोंपड़ी तक जाकर खुलवाने हैं मुझे खाते

Leave a Reply