मैं मुख्यमंत्री से पूछकर कोई घोषणा नहीं करता, बल्कि अपने दम पर ही करता हूं काम- वेदप्रकाश सोलंकी: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को चाकसू क्षेत्र में नवगठित टिगरिया ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि पूजन कर किया शिलान्यास, इस दौरान सोलंकी ने कहा- ‘गांवों के विकास के लिए नहीं होगी धन की कोई कमी, गांवों का समुचित विकास हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इस उद्देश्य से प्रदेश में पंचायतों का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का किया गया है गठन,’ इस दौरान पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा- विकास के कामों को लेकर मैं मुख्यमंत्री से पूछकर नहीं करता कोई घोषणा, बल्कि अपने दम पर ही करता हूँ काम, नेता वही होता है जो अपनी बात अपने ऊपर के नेता तक सही तरीके से पहुंचा दे, उनकी बात आज कोई नहीं टाल सकता

img 20220329 114848
img 20220329 114848
Google search engine