सपा विधायक आजम खान को लगा बड़ा झटका, शपथग्रहण के लिए विधानसभा जाने की नहीं मिली अनुमति: समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान को लगा बड़ा झटका, आज विधानसभा में जाकर शपथ नहीं ले पाएंगे आजम, कोर्ट ने जेल प्रशासन की याचिका को किया खारिज, शपथ ग्रहण के लिए आजम खान को विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी प्रशासन ने, यूपी विधानसभा में जीतकर आए प्रदेश के सभी विधायकों को दिलाई जा रही है शपथ, कल हुई 343 विधायकों की शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी है जारी, हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक हैं जेल में बंद, अभी नहीं हो पाया है इन विधायकों का शपथग्रहण, इससे पबले रामपुर से लोकसभा सांसद थे आजम खान, विधायक का चुनाव जीतने के बाद आजम ने दे दिया था लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

img 20220329 121634
img 20220329 121634

Leave a Reply