‘मैं पोस्टर राजनीति में नहीं करती विश्वास’- राजे, बोलीं- ’30 सालों में जनता के दिलों में जगह बनाने….’: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालावाड़ा दौरा, भारी बारिश के बाद बिगड़े हालातों का ले रहीं हैं जायजा, इस बीच भाजपा के पोस्टर विवाद पर बोलीं राजे, कहा- ‘मैं पोस्टर राजनीति में नहीं करती विश्वास, 30 सालों में जनता के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की, राजमाता विजया राजे ने शुरू से लोगों के दिलों मे जगह बनाने की दी सीख, वसुंधरा राजे ने निशाना साधते हुए कहा-‘ राजनीति ही नहीं होती सबकुछ, जब आप लोगों को अपनाते हैं तो उसमें से राजनीति का होता है जन्म, मेरा तो प्रयास है सभी का बांट सकूं दर्द, अपने दौरे के तीसरे दिन मैडम राजे ने झालावाड़ में भाजपा ज़िला पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों की ली बैठक, इस दौरान संगठनात्मक एवं क्षेत्रीय विषयों पर हुई चर्चा, मैडम राजे ने भारी बारिश से बिगड़े हालात का लिया फीडबैक
RELATED ARTICLES