कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत चिंतित, बोले- ‘मैं खुद नहीं जा रहा कहीं पर, बाहर निकला तो भीड़ होगी जमा’: घर से नहीं निकलने के मामले में लगातार घिरते सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान- ‘मैं खुद नहीं जा पा रहा हूं कहीं, क्योंकि जाऊंगा तो वहां इकट्ठी होगी भीड़, लोग कहेंगे कि मुख्यमंत्री खुद ही तुड़वा रहे हैं प्रोटोकॉल, तो मेरे लिए तो बड़ी समस्या है बनी हुई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, विधायकों के लिए लग्जरी फ्लैट की योजना के शिलान्यास समारोह में दिया बयान, सीएम गहलोत ने कोरोना की दूसरी लहर का दिया उदाहरण, सीएम गहलोत ने कहा- 14 अप्रैल तक नहीं थे कोरोना के ज्यादा मामले, लेकिन अप्रैल अंत तक तो कोरोना की दूसरी लहर थी पीक पर, अब फिर नहीं बनने चाहिए ऐसे हालात, मंत्रियों के दौरों के दौरान भी मैं देखता हूं जुटती है भीड़, हमें समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी’, डेढ़ साल से अपने घर से निकलने के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के निशाने पर हैं सीएम गहलोत, अब सीएम की और से किया गया साफ की कोरोना को लेकर चिंतित हैं सीएम गहलोत

'मैं बाहर निकला तो भीड़ होगी जमा, लोग बोलेंगे खुद सीएम तोड़ रहे कोरोना प्रोटोकॉल'- गहलोत
'मैं बाहर निकला तो भीड़ होगी जमा, लोग बोलेंगे खुद सीएम तोड़ रहे कोरोना प्रोटोकॉल'- गहलोत
Google search engine