मैं कह रहा हूं हिम्मत मत खोना, ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से नहीं है डर…- और रो पड़े असद्दुदीन ओवैसी: शुक्रवार को जुमातुल विदा मौके पर जलसा यौम-उल-कुरान को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के निकले आंसू, हैदराबाद में नमाज के बाद ओवौसी दे रहे थे भाषण और इसी दौरान खरगोन और जहांगीरपुरी की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए भावुक हो गए ओवैसी, भावुक मन से असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘खरगोन और जहांगीपुरी में मुसलमानों के साथ हुआ है जुल्म, उनके घरों को तोड़ा गया, उनकी दुकानें तोड़ी गईं, क्यों?’ इस दौरान ओवैसी के निकल गए आसूं, आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा- ‘मैं कह रहा हूं कि हिम्मत मत खोना, ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है, हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं, हम मौत से डरने वाले नहीं हैं, हम तुम्हारी हुकुमत से डरने वाले नहीं हैं, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे’
RELATED ARTICLES