Politalks.News/TejPratapYadav. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार की सियासत में काफी चर्चा में हैं. हाल ही में राबड़ी देवी के आवास पर हुई रोजा इफ्तार पार्टी में कथित रूप से राजद नेता रामराज यादव को कमरे में नंगा कर पिटाई करने का आरोप हो या फिर इस घटना के तुरंत बाद राजद से इस्तीफा देने का एलान हो. इसके बाद से ही बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव भोकाल मचा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि बुधवार को तेज प्रताप ने इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को दौड़ा दिया और उसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. यही नहीं इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने बिहार के करीब 9 पत्रकारों पर 50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही तेजू भैया ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उनको बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.
दरअसल, बुधवार को तेज प्रताप यादव के आवास पर इंटरव्यू लेने के लिए एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार उनके आवास पहुंचा. सोशल मीडिया पर डाले गए इस वीडियो में ये साफ़ सुना जा सकता है कि जब पत्रकार यादव के आवास के अंदर आता है तो वो तेजप्रताप से कहता है कि, ‘आप मुझसे नाराज हैं क्या?’ पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि, ‘नहीं…नहीं, हम क्यों नाराज होंगे आओ आप से कुछ बात करनी है ये आप अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइए.’ पत्रकार को तेजप्रताप का तरीका थोड़ा ठीक नहीं लगा और वो कैमरा माइक रखने के बहाने बहार गए और वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़े: देश में फैल रही साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर भागवत के बयान का राउत ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
इसके बाद जब तेज प्रताप के गार्ड ने उन्हें बताया कि वो तो भाग रहे हैं तो तेजप्रताप तेजी से बाहर भागते हुए आये और चिल्लाते हुए कहा कि, ‘ये वही पत्रकार हैं, जिन्होंने हमें बदनाम करने की कोशिश की है. इन लोगों को और कुछ काम नहीं है सिर्फ मुझे बदनाम करना है.’ पत्रकार के वहां से निकल जाने के बाद तेज प्रताप अंदर आये अपनी टीम के साथ गाड़ी में बैठ पत्रकार की कार के पीछे जाने लगे और कहा कि, ‘अभी आप रुकिए मैं आपको इनकी पूरी हकीकत बताता हूं.’ इसके बाद जिस दिशा में पत्रकारों की गाड़ी गई उसी दिशा में तेजप्रताप भी अपनी गाड़ी को लेकर रवाना हो गए. गाड़ी का पीछा करते करते तेजप्रताप हम प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास के बाहर से निकल ही रहे थे कि उन्हें उस पत्रकार की गाड़ी वहां खड़ी दिखी.
वायरल वीडियो में गाडी को देख तेज प्रताप यादव ये कहते सुने जा सकते हैं कि, ‘ये उसी पत्रकार की गाड़ी है जो मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जीतन राम मांझी के आवास से मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है औऱ उसका प्रमाण यह वीडियो है.’ वहीं अब इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिहार के पत्रकारों पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया. तेज प्रताप ने यूटूबर वेद प्रकाश सहित कुल 9 पत्रकारों पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें राष्ट्रीय समाचार चैनल के भी कई पत्रकार शामिल है. तेजप्रताप यादव के वकील नवल किशोर झा ने पत्रकारों को मानहानि का नोटिस थमाते हुए कहा कि, ‘आपने समाचार माध्यमों से तेज प्रताप और उनके परिजनों पर व्यक्तिगत हमले किए. जिस वजह से तेज प्रताप यादव की छवि धूमिल हुई है.’
पत्रकारों को मैंने मानहानि का क़ानूनी नोटिस भेजा pic.twitter.com/1inolfMjHn
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 29, 2022
यह भी पढ़े: बिजली कटौती पर CM गहलोत की एकजुट होकर राष्ट्रीय संकट से निपटने की अपील पर BJP का कटाक्ष
वहीं तेजप्रताप यादव द्वारा हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उनको साजिश के तहत बदनाम करने के आरोप लगाया है तो वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी के तरफ से पार्टी के महासचिव डॉ. दानिश रिजवान सामने आए और तेजप्रताप पर दलित यूट्यूब ब्लॉगर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.