‘मैं एक राजपूत महिला हूं, कमर नहीं हिलाती हड्डियां तोड़ती हूं,’ – कंगना का कांग्रेस विधायक पांसे को जवाब: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के ‘नाचने-गाने वाली’ बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, कंगना ने ट्वीट कर कहा- ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं, मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था, मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था, इसकी वजह से पूरा ‘बालिवूडिया गैंग’ मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई, मैं एक राजपूत महिला, जो कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं,’ हाल ही में सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने के दौरान पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, इसी घटना के विरोध में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी कांग्रेस, ज्ञापन देने के दौरान ही विधायक सुखदेव पांसे ने कलेक्टर से अपनी बात कहते हुए कंगना को नाचने गाने वाली कह दिया, इससे फके किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिल्ली हिंसा करने वाले किसानों को आतंकवादी कहा था, इसके बाद से ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है

Img 20210220 Wa0187
Img 20210220 Wa0187
Google search engine

Leave a Reply