घुर विरोधी पार्टियों के दिग्गज विश्वेन्द्र सिंह और सतीश पूनियां की दोस्ती के सोशल मीडिया पर तेज हुए चर्चे: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की अपनी ही तस्वीर, तस्वीर में दिख रहा पूनियां का स्कार्फ कांग्रेस के दिग्गज नेता और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह को जोरदार भाया, सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाले विश्वेन्द्र सिंह ने स्कार्फ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई, प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने लिखा- ‘लव द स्कार्फ’, बस फिर क्या था धुर विरोधी पार्टी के दिग्गज विधायकों की ‘हाईटेक’ दोस्ती का सिलसिला रहा जारी और पूनियां ने भी अपने दोस्त को जवाब दे दिया, पूनियां ने भी ट्वीट के जरिए ही जवाब देते हुए कहा- ‘शुक्रिया राजा साहब, अब जब हम अगली बार विधानसभा में मिलेंगे तब आपके लिए ऐसा ही एक स्कार्फ लाने की कोशिश करूंगा’, इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों विधायक सार्वजनिक कर चुके हैं अपनी हाईटेक दोस्ती, दोनों की दोस्ती का ये नज़ारा अब यूज़र्स के लिए बना चर्चा का विषय, कुछ ने इस दोस्ताना अंदाज़ को सुखद बताया तो कुछ ने ली जमकर चुटकियां

Img 20210220 Wa0205
Img 20210220 Wa0205
Google search engine

Leave a Reply