मैं एक आजाद परिंदा हूं और खुलकर जीना चाहता हूं- असद्दुदीन औवेसी ने फिर ठुकराई Z कैटेगिरी की सुरक्षा: यूपी चुनाव में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से फिर किया, आज सुबह सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से की थी यह सुरक्षा स्वीकार करने की अपील, इस पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह ने की है मुझसे जेड कैटेगरी की सुरक्षा स्वीकार करने की अपील, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरी जान की कीमत उन 22 लोगों से ज्यादा नहीं है जो मारे गए थे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में,’ ओवैसी ने आगे कहा- मेरे आसपास हथियारबंद लोग हों यह मैं नहीं करता हूं पसंद, मैं एक आजाद परिंदा हूं और खुलकर जीना चाहता हूं’, इससे पहले राज्यसभा में अपने भाषण में अमित शाह ने कहा था- ‘असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की जांच है जारी, मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सिक्योरिटी स्वीकार करने का करता हूं अनुरोध,’ बीती 3 फरवरी को मेरठ से दिल्ली लौटते समय हापुड़ में फायरिंग का शिकार होने के बाद गृह मंत्रालय ने ओवैसी को ऑफर की थी Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

asaduddin owaisi 650x400 71466422403
asaduddin owaisi 650x400 71466422403
Google search engine